गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय
गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय, बीकानेर
विवरण गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय राजस्थान के बेहतरीन संग्रहालयों में से एक है।
राज्य राजस्थान
ज़िला बीकानेर
निर्माता महाराजा गंगा सिंह
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा नाल हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन बीकानेर रेलवे स्टेशन
बस अड्डा बस अड्डा बीकानेर
यातायात ऑटो रिक्शा, सिटी बस
क्या देखें मिट्टी के बर्तन, हथियार, बीकानेर शैली के लघुचित्रों व सिक्कों
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0151
ए.टी.एम लगभग सभी
संबंधित लेख जूनागढ़ क़िला, बीकानेर का क़िला, सूरज पोल या सूर्य द्वार, करणीमाता का मंदिर, लाल गढ़ महल


अन्य जानकारी हड़प्पा सभ्यता, गुप्त व कुषाण युग की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ और अति प्राचीन काल की मूर्तियाँ यहाँ प्रदर्शित है।
अद्यतन‎

गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक नगर बीकानेर में स्थित है।

  • गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय राजस्थान के बेहतरीन संग्रहालयों में से एक है जिसमें मिट्टी के बर्तन, हथियार, बीकानेर शैली के लघुचित्रों व सिक्कों का सबसे समृद्ध संग्रह है।
  • गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय संग्रहालय में मिट्टी के पके हुए बर्तन, शस्‍त्र, बीकानेर घराने की मिनीएचर पेंटिंग्‍स और कुछ ऐसे सिक्‍के भी संरक्षित हैं जो हड़प्पा सभ्‍यता और गुप्‍त तथा कुषाण काल के माने जाते हैं।
  • हड़प्पा सभ्यता, गुप्त व कुषाण युग की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ और अति प्राचीन काल की मूर्तियाँ यहाँ प्रदर्शित है।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख