एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

यों रहीम सुख दुख सहत -रहीम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

यों ‘रहीम’ सुख दु:ख सहत, बड़े लोग सह सांति ।
उवत चंद जेहिं भाँति सों, अथवत ताही भाँति ॥

अर्थ

बड़े आदमी शान्तिपूर्वक सुख और दुःख को सह लेते हैं। वे न सुख पाकर फूल जाते हैं और न दुःख में घबराते हैं। चन्द्रमा जिस प्रकार उदित होता है, उसी प्रकार डूब भी जाता है।


पीछे जाएँ
रहीम के दोहे
आगे जाएँ

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख