अम्बिका

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

अम्बिका / Ambika

  • शिव पत्नि पार्वती के अनेकों नाम तथा स्वरूप हैं ।
  • हिन्दू विश्वासों में उनका स्थान शिव से कुछ ही घट कर है, किन्तु अर्धनारीश्वर रूप में हम उन्हें शिव की समानता के पद पर पाते हैं।
  • देवी, उमा, पार्वती, गौरी, दुर्गा, भवानी, काली, कपालिनी, चामुण्डा आदि उनके विविध गुणों के नाम हैं । इनका 'कुमारी' नाम कुमारियों का प्रतिनिधित्व करता है। वैसे ही इनका 'अम्बिका'(छोटी माता )नाम भी प्रतिनिधित्वसूचक ही है।

महाभारत से


अन्य लिंक