एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

गडसीसर जलाशय एवं टीला की पोल जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:25, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}" to "{{राजस्थान}}")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • जैसलमेर शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थित पवित्र गडसीसर सरोवर न केवल अपने कलात्मक प्रवेश द्वार तथा जलाशय के मध्य स्थित सुन्दर छतरियों व इसके किनारे बनी बगीचियों के कारण प्रसिद्ध हैं।
  • जैसलमेर के इस कृत्रिम सरोवर का निर्माण रावल गडसीसिंह ने सन् 1340 ई॰ में कराया था।
  • गडसीसर सरोवर में नौका विहार की सुविधा भी उपलब्ध हैं।
  • सन् 1965 से पहले यही जैसलमेर वासियों का प्रमुख पेयजल स्त्रोत भी था।

सम्बंधित लिंक