गुरु घासीदास नेशनल पार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

गुरु घासीदास नेशनल पार्क पूर्व 'संजय नेशनल पार्क' का ही एक हिस्‍सा है। यह एक अलग उद्यान तब बनाया गया, जब मध्य प्रदेश का एक हिस्‍सा काटकर छत्तीसगढ़ राज्य बना। इस राष्ट्रीय उद्यान का 60 प्रतिशत हिस्‍सा छत्तीसगढ़ राज्‍य के कोरिया ज़िले में स्थित है। इसका नाम इस क्षेत्र के एक सुधारवादी नायक 'गुरु घासीदास' के नाम पर रखा गया है। यह उद्यान अपनी जैव-विविधता के लिए बहुत प्रख्यात है।

स्थिति

'गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान' बैकुंठपुर, ज़िला कोरिया के बैकुंठपुर सोनहत मार्ग पर 5 किमी. की दुरी पर स्थित है। इसकी स्थापना सन् 2001 में की गई थी। इससे पहले यह राष्ट्रीय उद्यान 'संजय राष्ट्रीय उद्यान', मध्य प्रदेश का भाग था। इस राष्ट्रीय उद्यान का कुल क्षेत्रफल 1440.705 वर्ग किमी. है। इस राष्ट्रीय उद्यान से गोपद एवं अरपा नदी बहती हैं। अरपा नदी का उद्गम इस राष्ट्रीय उद्यान के अंदर से ही है। इसके अतिरिक्त नेऊर, बीजागुर, बनास, रेहंठ नदीयों का जलग्रहण क्षेत्र भी यह राष्ट्रीय उद्यान है।

प्रजातियाँ

यह राष्ट्रीय उद्यान' उन्नत पहाड़ों एवं नदियों से घिरा हुआ है। यहाँ साल, साजा, धावड़ा, कुसुम, तेन्दु, आंवला, आम, जामुन एवं बांस के वृक्षों के अतिरिक्त जड़ी-बुटियाँ आदि के भी पर्याप्त भंडार मौजूद हैं। इस अभ्यारण्य में बाघ, तेन्दुआ, गौर, चिंकारा, कोडरी, सांभर, भेडिया, उदबिलाव, चीतल, नीलगाय, जंगली सुअर, भालू, लंगूर, सेही, खरगोश, बंदर, जंगली कुत्ता, सियार, लोमडी आदि जानवर एवं मुर्गे, मोर, धनेश, महोख, बाज, चील, किंगफिसर, उल्लू, तोता, बगुला और मैना आदि पक्षी पाये जाते हैं।

जनजाति

इस राष्ट्रीय उद्यान के अंदर 35 राजस्व ग्राम हैं, जिनमें मुख्यतः चेरवा, पांडो, गोड़, खैरवार, अगरिया, जनजातियॉं निवास करती हैं। इन जनजातियों की मुख्य भाषा हिन्दी है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख