एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

गुरु हर किशन सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 20 दिसम्बर 2011 का अवतरण (Text replace - "हिन्दु " to "हिन्दू ")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

गुरु हरि किशन का जन्म 1656 में कीरतपुर के पंजाब में हुआ था। गुरु हरि किशन सिक्खों के आठवें गुरु थे।

जीवन परिचय

गुरु हरि किशन का जन्म 1656 में कीरतपुर के पंजाब में हुआ था। सिक्खों के आठवें गुरु थे, जो सिर्फ़ पाँच वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठे और जिन्होंने सिर्फ़ तीन वर्ष तक शासन किया, लेकिन वह बहुत बड़े ज्ञानी थे और हिन्दू धर्मग्रंथ भगवद्गीता के ज्ञान से अपने पास आने वाले ब्राह्मणों को चमत्कृत कर देते थे। उनके बारे में कई चमत्कारों का वर्णन मिलता है। बालक के ज्ञान की परीक्षा लेने के उद्देश्य से राजा जय सिंह ने अपनी एक रानी को दासी के वेश में गुरु के चरणों के पास अन्य दासियों के साथ बिठा दिया। बताया जाता है कि गुरु हरि किशन ने तुरंत रानी को पहचान लिया।

विरोध

हरि किशन के बड़े भाई राम राय, जो पहले से ही मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के समर्थक थे, ने उन्हें गुरु नियुक्त किए जाने का विरोध किया। इस मामले का फ़ैसला करने के लिए औरंगज़ेब ने आठ वर्षीय हरि किशन को दिल्ली बुलाया।

मृत्यु

जब गुरु हरि किशन दिल्ली पहुँचे, तो वहाँ हैज़े की महामारी फैली हुई थी। कई लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराने के बाद उन्हें स्वयं चेचक निकल आई: सन 1664 में मरते समय उनके मुँह से 'बाबा बकाले' शब्द निकले, जिसका अर्थ था कि उनका उत्तराधिकारी बकाला गाँव में ढूँढा जाए।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख