ग्रेट बैरियर रीफ़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 25 अक्टूबर 2017 का अवतरण (Text replacement - "khoj.bharatdiscovery.org" to "bharatkhoj.org")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

ग्रेट बैरियर रीफ़ विश्व की सबसे बड़ी मूँगे की दीवार है, जो क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी-पूर्वी तट के समांतर बनी हुई है। यह दीवार कई स्थानों पर खंडित है। इसका अधिकांश भाग जलमग्न हैं, परंतु कहीं-कहीं यह जल के बाहर भी स्पष्ट दृष्टिगोचार होती है।[1]

  • इस दीवार की लंबाई लगभग 1,200 मील तथा चौड़ाई 10 मील से 90 मील तक है।
  • दीवार कई स्थानों पर खंडित है। इसका अधिकांश भाग जल में डूबा रहता है, किंतु कहीं-कहीं यह जल के बाहर भी स्पष्ट दृष्टिगोचार होती है।
  • महीद्वीपीय तट से इस दीवार की दूरी 10 से 150 मील तक है।
  • समुद्री तूफ़ान के समय अनेक पोत ग्रेट बैरियर रीफ़ से टक्कर खाकर ध्वस्त हो जाते हैं। फिर भी यह पोत चालकों के लिये विशेष सहायक है, क्योंकि दीवार के भीतर की जलधारा इस बृहत शैलभित्ति द्वारा सुरक्षित रहकर तटगामी पोतों के लिये अति मूल्यवान परिवहन मार्ग बनाती है तथा पोत इसमें से गुजरने पर खुले समुद्री तूफ़ानों से बचे रहते हैं।
  • महाद्वीपीय तट तथा अवशेषी शैल भित्ति के बीच का क्षेत्र (80,000 वर्ग मील) पर्यटकों के लिये अत्यंत आकर्षक स्थल है।


इन्हें भी देखें: चीन की दीवार


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ग्रेट बैरियर रीफ़ (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 26 फ़रवरी, 2014।

संबंधित लेख