चानन नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
  • चानन नदी, झारखण्ड राज्य में बहती है। इसे पंचाने भी कहा जाता है।
  • वास्तव में इसका नाम पंचानन है, जो कालान्तर में चानन बन गया।
  • यह नदी पाँच जल धाराओं के मेल से विकसित हुई है, इसीलिए इसे पंचानन कहा गया है।
  • छोटा नागपुर पठार से इसकी सभी धाराएँ मिलती हैं तथा पैमार, तिलैया, घरांजे, महाने सभी धाराएँ राजगीर की पहाड़ी के अवरोध के कारण एक साथ गिरियक के निकट मिलती हैं।
  • यहाँ से यह बिहार शरीफ़ की ओर प्रवाहित होती हैं।


संबंधित लेख