बाहु क़िला जम्मू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:14, 30 नवम्बर 2010 का अवतरण (Text replace - "काफी" to "काफ़ी")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • बाहु क़िला जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है।
  • बाहु क़िला जम्मू से पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तावी नदी के बाएं किनारे पर स्थित यह काफ़ी पुराना क़िला है।
  • तवी नदी के तट पर स्थित सन् 1820 में बना यह किला जम्मू की शान है।
  • यह मंदिर बावे वाली माता के नाम से अधिक प्रसिद्ध है।
  • बाहु क़िले का निर्माण राजा बहुलोचन ने 3,000 वर्ष पहले करवाया था।
  • बाहु के भीतर एक मंदिर बना हुआ है जो देवी काली को समर्पित है।
  • बाहु क़िले से जम्मू शहर का बड़ा ही आकर्षक नजारा होता है।
  • बाहु क़िले के नीचे बाग-ए-बाहु नामक वाटिका है जहाँ पर पर्यटक घुमने आते हैं।
  • मंगलवार और रविवार के दिन मंदिर में भक्तों की अधिक भीड़ रहती हैं।
  • बाहु क़िले के पास खूबसूरत झरना, फूल और बड़े-बड़े वृक्ष मौजूद है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख