भद्रवती तीर्थ चन्द्रपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

चन्द्रपुर के भद्रावती में स्थित श्री भद्रवती तीर्थ के जैन मन्दिर पूरे जिले में प्रसिद्ध हैं। भगवान केसरिया जी पार्श्वनाथ इन मन्दिरों के मुख्य आराध्य देव हैं। उनकी काले रंग की प्रतिमा काफी आकर्षक है। मूर्ति अर्धपदमासन मुद्रा में स्थापित है। जिस की ऊंचाई 152 सेमी. के करीब है। भद्रवती गाँव के निकट एक खूबसूरत बगीचे में स्थित इस दो मंज़िला मन्दिर की मुख्य विशेषता चतुर्मुख मूर्ति है।