एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

शौक़त महल भोपाल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "शौक" to "शौक़")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • शौक़त महल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के इकबाल मैदान के बीचोंबीच चौक एरिया के प्रवेश द्वार पर स्थित है।
  • शौक़त महल का निर्माण सन् 1830 ई. में भोपाल राज्य की प्रथम महिला शासिका नवाब कुदसिया बेगम ने कराया था।
  • शौक़त महल इस्‍लामिक और यूरोपियन शैली का मिश्रित रूप है।
  • शौक़त महल पश्चिमी वास्तु और इस्लामी वास्तु का नायाब संगम है।
  • शौक़त महल समन्वयवादी स्थापत्य का उत्कृष्ट उदाहरण है।
  • शौक़त महल का आकल्पन एक फ्रेंच वास्तुविद ने किया था।
  • शौक़त महल लोगों की पुरातात्विक जिज्ञासा को जीवंत कर देता है।
  • शौक़त महल में नवाब जहांगीर मोहम्मद खान और उनकी बेगम नवाब सिकन्दर जहां अपने शुरूआती दौर में रहे थे।
  • उनके बाद शासिका बनने के पहले शाहजहां बेगम अपने शौहर नवाब उमराव दूल्हा के साथ रहती थीं।
  • शौक़त महल के सामने एक विशाल गुलाब उद्यान था।

संबंधित लेख