सज्जन निवास उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "महत्वपूर्ण" to "महत्त्वपूर्ण")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है। और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • एक विशाल भवन इस बगीचे के एक तरफ खड़ा है। इस भवन को विक्टोरिया हॉल के नाम से जाना जाता है।
  • इस हॉल के सामने महारानी विक्टोरिया की पूरे क़द की मूर्ति खड़ी है।
  • भवन में पुस्तकालय, वाचनालय, संग्रहालय आदि बने हुए हैं।
  • पुस्तकालय में ऐतिहासिक पुस्तकों का महत्त्वपूर्ण संग्रह है तथा संग्रहालय में पुराने शिलालेख तथा प्राचीन मूर्तियाँ यथेष्ट संख्या में रखी गई हैं।

संबंधित लेख