समाधीश्वर मन्दिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
समाधीश्वर मन्दिर

समाधीश्वर मन्दिर चित्तौड़गढ़ क़िला, राजस्थान में स्थित है। यह मन्दिर भगवान शिव को समर्पित है, जो भोज परमार द्वारा 11वीं शताब्‍दी के प्रारंभ में बनवाया गया था।

  • इस मन्दिर का बाद में मोकल ने 1428 ई. में जीर्णोद्धार करवाया था।
  • समाधीश्वर मन्दिर में एक गर्भगृह, एक अन्‍तराल तथा एक मुख्‍य मंडप है, जिसके तीनों मुखों अर्थात् उत्‍तरी, पश्‍चिमी तथा दक्षिणी ओर मुख मंडप[1] हैं।
  • देव मंदिर में भगवान शिव की त्रिमुखी विशाल मूर्ति स्‍थापित है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

विथिका


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. प्रवेश दालान

संबंधित लेख