अत्तुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

अत्तुर तमिलनाडु राज्य के सलेम ज़िले का एक ताल्लुका तथा नगर है। यह नगर 11° 35, उत्तरी अक्षांश तथा 78° 37 पूर्वी देशांतर रेखाओं पर वशिष्ठ नदी के किनारे स्थित है।[1]

  • इस नगर के उत्तर में एक प्राचीन दुर्ग है, जहाँ पर ब्रिटिश सेनाएँ रखी गई थीं।
  • सन 1768 ई. में अंग्रेज़ों का इस पर पूरी तरह से अधिकार हो गया था।
  • अत्तुर में पहले नील तैयार की जाती थी।
  • यह नगर यहाँ के बने हुए 'छकड़ों' अर्थात् बैलगाड़ियों के लिए भी काफ़ी प्रसिद्ध है।


इन्हें भी देखें: तमिलनाडु, तमिलनाडु के पर्यटन स्थल एवं तमिलनाडु के उद्योग


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. अत्तुर (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 19 फ़रवरी, 2014।

संबंधित लेख