अपराजिता दशमी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी से दशमी (विशेषतः राजा के लिए) को वर्ष में एक बार यह व्रत किया जाता है।
  • अपराजिता दशमी में देवी की पूजा होती है।[1]
  • हेमाद्रि व्रतखण्ड एवं स्मृतिकौस्तुभ के मत से राम ने श्रवण नक्षत्र में आक्रमण आरम्भ किया था।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हेमाद्रि व्रतखण्ड (1, 968-73, गोपथ ब्राह्मण, स्कन्द पुराण आदि के उद्धरण), कृत्यरत्नाकर (365-366, यह शिष्टाचार पर आधृत है), पुरुषार्थचिन्तामणि (145-146), स्तृतिकौस्तुभ (352

संबंधित लेख