एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

अल्टीमीटर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
अल्टीमीटर

अल्टीमीटर (अंग्रेज़ी: Altimeter) एक वैज्ञानिक उपकरण है। इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने के लिए किया जाता है। अल्टीमीटर को हिंदी में तुंगतामापी कहते हैं।

  • सबसे साधारण प्रकार का यंत्र चिन्हित, शुष्क दाबमापी होता है, जिसमें मापक का अंकन इस प्रकार होता है कि निर्देश सूचिका विभिन्न स्थानों की दाब के अंतर एवं यंत्र में दाब परिवर्तन को स्वत: ऊँचाई के रूप में व्यक्त कर सके।
  • ताप तथा स्थानीय वायु-दाब-जनित त्रुटियों को शुद्ध कर इस यंत्र के द्वारा वायुयान आदि की ऊँचाई ज्ञात की जा सकती है। साथ ही इसके द्वारा अवरोहण अड्डे की भी ऊँचाई ज्ञात की जा सकती है।
  • दूसरे प्रकार के यंत्र को भू प्रदेश निर्वाधिका सूचक कहते हैं जिसमें प्रयुक्त रेडियो लहरों की उछाल द्वारा ध्वनि एवं प्रतिध्वनि में लगने वाली कालाविधि से विभिन्न स्थानों की ऊँचाई ज्ञात की जा सकती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख