आँखों में आँसू छलक आना
अर्थ- अश्रुपात होना।
प्रयोग- जब मार्ग के आश्रमवासियों ने उन्हें वे वृक्ष दिखाई ज्जिनके तले राम और लक्ष्मण जाते हुए टिके थे तो उनकी आँखों में आँसू छलक आए। - (सीताराम चतुर्वेदी)
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें
"https://bharatdiscovery.org/bharatkosh/w/index.php?title=आँखों_में_आँसू_छलक_आना&oldid=624063" से लिया गया