आँख नीची कर लेना
अर्थ- लज्जित होना या ऐसी स्थिति में ला देना कि कोई लज्जा, संकोच आदि के कारण स्वाभिमान-पूर्वक किसी की ओर न देख सकें।
प्रयोग- मुँह से यह बात निकालकर तुमने उनके सामने मेरी आँखें सदा के लिए नीची कर दीं।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें
"https://bharatdiscovery.org/bharatkosh/w/index.php?title=आँख_नीची_कर_लेना&oldid=624184" से लिया गया