आयुध निर्माणी कानपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
आयुध निर्माणी कानपुर
आयुध निर्माणी कानपुर
विवरण 'आयुध निर्माणी कानपुर' भारत की आयुध निर्माणियों में से एक है। यह आयुध निर्माणी अपने ग्राहकों के पूर्ण संतोष हेतु उत्‍पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला कानपुर
स्थापना 16 अप्रैल, 1943
क्षेत्रफल 68.30 हेक्‍टेयर
मार्ग स्थिति कानपुर सेन्‍ट्रल रेलवे स्‍टेशन से लगभग 8 कि.मी. दूर, कालपी मार्ग पर।
संबंधित लेख भारतीय आयुध निर्माणियाँ, आयुध निर्माणी मुरादनगर, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय
अन्य जानकारी इस आयुध निर्माणी के इस्‍टेट परिसर में प्राथमिक स्‍तर से उच्‍चस्‍तरीय शिक्षा तक के लिए 12 विद्यालय हैं, जिनमें 1 महाविद्यालय 1 विभागीय इंटरव्यू कॉलेज, 2 केन्‍द्रीय विद्यालय तथा 8 अन्‍य विद्यालय सम्मिलित हैं।

आयुध निर्माणी कानपुर (अंग्रेज़ी: Ordnance Factory Kanpur) उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर शहर में स्थित है। यह निर्माणी आयुध एवं एम्‍युनिशन उत्‍पाद में अपना विशिष्‍ट स्‍थान रखती है। विभिन्‍न कैलिबर के बैरल और अनेक प्रकार के एम्‍युनिशन के लिए निर्माणी में ख़ाली शेलों का उत्‍पादन पूरी गुणवत्‍ता के साथ किया जाता है। इसका क्षेत्रफल 68.30 हेक्‍टेयर है। निर्माणी कानपुर सेन्‍ट्रल रेलवे स्‍टेशन से लगभग 8 कि.मी. दूर विजय नगर के निकट कालपी मार्ग पर स्थित है।

इतिहास

'आयुध निर्माणी कानपुर' की स्‍थापना के इतिहास पर दृष्टि डालें तो पता लगता है कि द्वितीय विश्‍वयुद्ध के दौरान आसन्‍न खतरे को देखते हुए गन एंड शेल फैक्‍टरी कॉशीपुर तथा मेटर एंड स्‍टील फैक्‍टरी ईशापुर की भौगोलिक स्थितियां असुरक्षित होने लगी थीं, जिस कारण इसके कुछ भाग को ट्रान्‍सप्‍लांट प्रोजेक्‍ट (टी.पी.-2) के रूप में कानपुर लाया गया, जिसके फलस्‍वरूप 16 अप्रैल, 1943 को आयुध निर्माणी कानपुर की स्‍थापना हुई। प्रारम्‍भ में इस निर्माणी में विभिन्‍न कैलिबर की तोपों (आयुध) एवं अनेक प्रकार के ख़ाली शेलों, मोर्टार बम (अनफिल्‍ड एम्‍युनिशन) के निर्माण का कार्य आरंभ किया गया और निरंतर विकास करते हुए इस निर्माणी ने नई ऊँचाइयों को छुआ। आज देश की 41 निर्माणियों में आयुध निर्माणी कानपुर का नाम गौरव से लिया जाता है।

आरमापुर इस्‍टेट

इस आयुध निर्माणी से लगभग 2 कि.मी. दूर कालपी मार्ग पर ही आरमापुर इस्‍टेट के नाम से निर्माणी कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर है, जिसका विस्‍तार 530.45 हेक्‍टेयर है। इसमें निर्माणी कर्मचारियों के साथ-साथ इसके सहयोगी/संबद्ध प्रतिष्‍ठानों, जैसे- लघु शस्‍त्र निर्माणी, फील्‍ड गन फैक्‍टरी, वरिष्‍ठ गुणता आश्‍वासन स्‍थापना, लेखा कार्यालय आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आवासीय गृह उपलब्‍ध हैं।

निर्माणी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आरमापुर इस्‍टेट में एक चिकित्‍सालय स्‍थापित किया गया है, जिसे 'ओ.एच.ए.' के नाम से जाना जाता है। यहाँ विभिन्‍न रोगों के चिकित्‍सक तथा अति आधुनिक चिकित्‍सा उपकरण उपलब्‍ध हैं। आवश्‍यकतानुसार विशेषज्ञ अतिथि चिकित्‍सकों की सेवाएं भी उपलब्‍ध कराई जाती हैं। निर्माणी परिसर में भी एक औषधालय है, जो कर्मचारियों की उनकी ज़रूरत के अनुसार त्‍वरित चिकित्‍सा उपलब्‍ध कराता है। इस्‍टेट परिसर में प्राथमिक स्‍तर से उच्‍चस्‍तरीय शिक्षा तक के लिए 12 विद्यालय हैं, जिनमें 1 महाविद्यालय 01 विभागीय इंटरव्यू कॉलेज, 2 केन्‍द्रीय विद्यालय, 8 अन्‍य विद्यालय सम्मिलित हैं। पार्क, मनोरंजन, खेल-कूद, बाज़ार, समाज-सदन आदि की भी पर्याप्‍त सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं।

लक्ष्य विवरण

  1. राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं को रक्षा एवं युद्व क्षेत्र के अत्याधुनिक उपस्करों के लैस करना।
  2. अपनी उत्पादन सुविधाओं को लगातार आधुनिक बनाना।
  3. कार्मिकों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित करना।
  4. अर्जन, आपसी सहयोग एवं आन्तरिक (इन हाउस) अनुसंधान एवं विकास द्वारा, अपने आप को तकनीक से सुसज्जित करना।
  5. गुणता को लगातार बेहतर करना।
  6. सूचना तकनीक का वृहद प्रयोग करते हुए प्रचालन (ऑपरेशनल) कुशलता एवं संचार को बेहतर करना।
  7. ग्राहकों की संतुष्टि के उच्चतम स्तर को प्राप्त करना।
  8. ग्राहकों की संतुष्टि के उच्चतम स्तर को प्राप्त करने के साथ ही साथ बाज़ारों में वैश्विक (विश्व) स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना।
ग्राहक

भारतीय थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना

गुणवत्ता नीति

आयुध निर्माणी कानपुर अपने ग्राहकों के पूर्ण संतोष हेतु उत्‍पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में निरंतर प्रगति को सुनिश्चित करती है।

उत्‍पादों की सूची

निर्माणी उत्‍पादों की सूची - आयुध
क्र.सं. आयुध (फिनिश्‍ड) उत्‍पादों के नाम
1. अर्जुन (एम.बी.टी.)
2. टी-72 ओवरहॉल
3. टी-72 स्‍पेयर बैरल
4. टी-90
5. टी-90 स्‍पेयर बैरल
6. 120 मिमी. मोर्टार्र बैरल एसेम्‍बली
7. 120 मिमी. मोर्टार्र बैरल एसेम्‍बली (सर्विसेबल ब्रीच ब्‍लाक सहित)
8. 120 मिमी. अर्जुन ब्रीच ब्‍लॉक
9. 120 मिमी. अर्जुन ब्रीच रिंग
10. ट्रेल ट्यूब
11. टी-55 यू.जी. स्‍पेयर बैरल
12. 130/155 मिमी. यू.जी. आर्डनेन्‍स
13. 130/155 मिमी. यू.जी. बैरेल
14. 105 मिमी. एल.एफ.जी.
निर्माणी उत्‍पादों की सूची - एम्‍युनिशन
क्रम सं एम्‍यूनिशन (फिनिश्‍ड) उत्‍पादों के नाम
1. बम बॉडी 51 मिमी. एच.ई
2 बम बॉडी 51 मिमी. स्‍मोक
3 बम बॉडी 51 मिमी. इल्‍यूमिने.
4 टेल यूनिट 8 ए
5 शेल 105 मिमी. स्‍मोक बी.ई.
6 शेल 105 मिमी. कलर स्‍मोक.
7 शेल 105 मिमी. इल्‍यूमिने‍‍टिंग
8 शेल 105 मिमी. आई.एफ.जी. एच.ई.
9 शेल 120 मिमी. टीके हैश
10 84 मिमी. टी.पी.टी. प्रोजेक्‍टाइल
11 शेल 30 मिमी. घासा
12 शेल 130 मिमी. एच.ई.
13 शेल 130 मिमी. कारगो
14 25 पौण्‍ड एयर बम्‍ब
15 शेल 155 मिमी. एम-107
16 टेल यूनिट 2 ए
17 पिनाका स्‍टेब्‍लाइजर एसेम्‍बली
18 नोजल एसेम्‍बली
19 शेल 30 मिमी. एचई/आई
20 शेल 125 मिमी. एच.ई.
21 पिस्‍टन फार शेल 130 मिमी. कारगो
22 शेल 23 मिमी. शिल्‍का
23 रफ टरन्‍ड शेल 155 मिमी. ई.आर.एफ.बी.
24 शॉट 105 मिमी. टी.के. प्रूफ-डी रेप ए.पी.डी.एस.
25 शॉट 105 मिमी. टी.के. प्रूफ-सी रेप डी.एस.टी.
26 शॉट 105 मिमी. प्रूफ-सी रेप आई.एफ.जी. एच.ई.
27 शॉट 130 मिमी. टी.के. प्रूफ- बी. रेप एच.ई. शेल


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख