गया कुण्ड काम्यवन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
गया कुण्ड काम्यवन
गया कुण्ड
विवरण गया कुण्ड ब्रजमण्डल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। गयातीर्थ भी ब्रजमण्डल के इस स्थान पर रहकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला मथुरा
कब जाएँ कभी भी
यातायात बस, कार, ऑटो आदि
संबंधित लेख वृन्दावन, काम्यवन, कोकिलावन, राधाकुण्ड गोवर्धन, कोटवन, बहुलावन, भांडीरवन, ललिता कुण्ड काम्यवन, विशाखा कुण्ड वृन्दावन


अद्यतन‎

गया कुण्ड ब्रजमण्डल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। गयातीर्थ भी ब्रजमण्डल के इस स्थान पर रहकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।

  • इस कुण्ड में अगस्त कुण्ड भी एक साथ मिले हुए हैं।
  • गया कुण्ड के दक्षिणी घाट का नाम अगस्त घाट है। यहाँ आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में स्नान, तर्पण और पिण्डदान आदि का बड़ा महत्त्व है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख