ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
विवरण यह भारत की राष्ट्रीय योजना है जो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में योजना आयोग द्वारा विकसित और कार्यान्वित होती है।
कार्यकाल वर्ष 2007 से 2012 तक
अध्यक्ष मनमोहन सिंह
विकास लक्ष्य 9.0 फ़ीसदी
अन्य जानकारी इस योजना में 7 वर्षीय या अधिक के बच्चों व व्यक्तियों की साक्षरता दर को 85% तक बढ़ाना और रोज़गार को 700 लाख नए अवसर पैदा करना, जैसे मुख्य लक्ष्य थे।

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2007 से 2012 तक निर्धारित है।

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्य

  1. जीडीपी वृद्धि दर को 8% से बढ़ाकर 10% करना और इसे 12वीं योजना के दौरान 10% पर बरकार रखना ताकि 2016- 17 तक प्रति व्यक्ति आय को दोगुना किया जा सके।
  2. कृषि आधारित वृद्धि दर को 4% प्रतिवर्ष तक बढ़ाना।
  3. रोज़गार को 700 लाख नए अवसर पैदा करना।
  4. साक्षर बेरोज़गारी की दर को 5% से नीचे लाना।
  5. 2011 से 2012 तक प्राथमिक स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की दर में 2003-04 के 52.2% के मुकाबले 20% की कमी करना।
  6. 7 वर्षीय या अधिक के बच्चों व व्यक्तियों की साक्षरता दर को 85% तक बढ़ाना।
  7. प्रजनन दर को घटाकर 2.1 के स्तर पर लाना।
  8. बाल मृत्यु दर को घटाकर 28 प्रति 1000 व मातृ मृत्यु दर को '1 प्रति 1000' करना।
  9. 2009 तक सभी के लिए पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना।
  10. 0-3 वर्ष की आयु में बच्चों के बीच कुपोषण के स्तर में वर्तमान के मुकाबले 50% तक की कमी लाना।
  11. लिंग अनुपात को बढ़ाकर 2011-12 तक 935 व 2016-17 तक 950 करना
  12. सभी गाँवों तक बिजली पहुँचाना।
  13. नवंबर 2007 तक प्रत्येक गाँव में टेलीफोन सुविधा मुहैया कराना।
  14. देश के वन क्षेत्र में 5% की वृद्धि कराना।
  15. देश के प्रमुख शहरों में 2011-12 तक 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' के मानकों के अनुरूप वायु शुद्धता का स्तर प्राप्त करना।
  16. 2016-17 तक ऊर्जा क्षमता में 20% की वृद्धि करना।

सभी पंचवर्षीय योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन

Observations on the Progress.JPG
Five-year plan equitymaster.gif


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख