टी. वी. राजेश्वर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
टी. वी. राजेश्वर
टी. वी. राजेश्वर
पूरा नाम टी. वी. राजेश्वर
जन्म 28 अगस्त, 1926
जन्म भूमि सलेम, तमिलनाडु
पति/पत्नी पत्नी- श्रीमती महालक्ष्मी राजेश्वर
संतान पुत्र- एक, पुत्री- एक
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि मद्रास विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज
पद राज्यपाल
कार्य काल राज्यपाल उत्तर प्रदेश- 8 जुलाई 2004 से 27 जुलाई 2009 तक; राज्यपाल पश्चिम बंगाल- मार्च 1989 को पद ग्रहण; राज्यपाल सिक्किम- नवम्बर 1985 से मार्च 1989 तक।
शिक्षा एम. ए.
विद्यालय मद्रास विश्वविद्यालय
भाषा तमिल, अँग्रेजी, तेलगूहिन्दी
अन्य जानकारी टी. वी. राजेश्वर इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी की हैसियत से वर्ष 1963-1967 के बीच सिक्किम तथा भूटान में क्रमशः विशेष कार्याधिकारी तथा सलाहकार के रूप में तैनात रहे।
अद्यतन‎

टी. वी. राजेश्वर (अंग्रेज़ी-T. V. Rajeswar, जन्म- 28 अगस्त, 1926 सलेम, तमिलनाडु) पहले भारतीय पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें उप-राज्यपाल के संवैधानिक पद पर नियुक्त किया था। ये सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे।[1]

परिचय

टी. वी. राजेश्वर का जन्म 28 अगस्त, 1926 को सलेम, तमिलनाडु में हुआ। इनकी पत्नी श्रीमती महालक्ष्मी राजेश्वर और एक पुत्री एवं एक पुत्र हैं।

शैक्षिक योग्यता

इन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज से बी. ए. (आनर्स) तथा 1947 में अर्थशास्त्र में एम. ए.।

कॅरियर

टी. वी. राजेश्वर 1949 में भारतीय पुलिस सेवा में आये तथा पूर्व हैदराबाद रियासत में तैनात हुए। राज्यों के पुनर्गठन के बाद आन्ध्र प्रदेश संवर्ग में आये और निज़ामाबाद, रायचूर, तथा गुण्टूर जनपदों में पुलिस अधीक्षक रहे। हैदराबाद-सिकंदराबाद द्वि-नगरों के पुलिस उपायुक्त रहे। वर्ष 1962 में सहायक निदेशक के रूप में इण्टेलीजेंस ब्यूरो में तैनात हुए। इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी की हैसियत से वर्ष 1963-1967 के बीच वे सिक्किम तथा भूटान में क्रमशः विशेष कार्याधिकारी तथा सलाहकार के रूप में तैनात रहे। 1967 से 1980 के मध्य वे इंटेलीजेंस ब्यूरो के मुख्यालय पर उपनिदेशक और संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत रहे।

1980 में उन्हें इंटेलीजेंस ब्यूरो के निदेशक पद पर प्रोन्नति दी गई और वे इस पद पर अगस्त 1983 तक आसीन रहे। अगस्त 1983 में उन्हें अरुणाचल प्रदेश का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। वे पहले भारतीय पुलिस अधिकारी थे जिन्हें उपराज्यपाल के संवैधानिक पद पर नियुक्त किया गया।[1]

राजनीतिक गतिविधियाँ

अन्य भाषाएँ

इनकी मातृभाषा तमिल है। तमिल के साथ-साथ इन्हें अँग्रेजी, तेलगूहिन्दी भाषाओं की जानकारी है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 टी. वी. राजेश्वर (हिंदी) upgovernor.gov.in। अभिगमन तिथि: 13 अक्टूबर, 2016।

संबंधित लेख