परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र
परिवर्ती उर्जा साइक्लोट्रॉन केन्द्र
विवरण परमाणु ऊर्जा विभाग का एक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र है।
कार्य यहाँ पर मूलभूत एवं अनुप्रयुक्त नाभिकीय विज्ञान में अनुसंधान होता है।
स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल
संक्षिप्त नाम वीईसीसी अथवा VECC
अन्य जानकारी यह केंद्र 1977 से ही कार्यरत है और इससे विभिन्न ऊर्जा वाले प्रोटॉन, ड्यूट्रॉन, अल्फा कण एवं अन्य भारी ऑयन के किरण पुंज प्राप्त किये जाते हैं।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट

परिवर्ती उर्जा साइक्लोट्रॉन केन्द्र (अंग्रेज़ी: Variable Energy Cyclotron Centre संक्षिप्त नाम: वीईसीसी अथवा VECC) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग का एक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र है। यहाँ पर मूलभूत एवं अनुप्रयुक्त नाभिकीय विज्ञान में अनुसंधान होता है। यह भारत के कोलकाता नगर में स्थित है।

विशेषताएँ

  • इस केन्द्र में 224 सेमी साइक्लोट्रॉन स्थापित है जो भारत में अपने तरह का प्रथम है।
  • यह केंद्र 1977 से ही कार्यरत है।
  • इससे विभिन्न ऊर्जा वाले प्रोटॉन, ड्यूट्रॉन, अल्फा कण एवं अन्य भारी ऑयन के किरण पुंज प्राप्त किये जाते हैं।
  • यह केन्द्र अर्नेट (ERNET) के लिये ट्रन्जिट नोड भी है जो कि दूसरे संस्थानों से आने वाले एलेक्ट्रॉनिक मेल एवं अन्तरजाल का आवश्यक संसादन करता है।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख