पुरातत्त्व संग्रहालय, कोणार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

पुरातत्त्व संग्रहालय कोणार्क, उड़ीसा में स्थित है। यह संग्रहालय विश्व प्रसिद्ध कोणार्क के सूर्य मन्दिर के पास ही स्थित है।

  • इस संग्रहालय में सूर्य मन्दिर के गौरवशाली अतीत के बारे में जानने और समझने के लिये काफ़ी संख्या में सैलानी आते हैं।
  • मन्दिर की मूर्तियों के टुकड़ों को देखने के लिये पर्यटक यहाँ आते रहते हैं। इन टुकड़ों को मन्दिर परिसर से इकट्ठा करके संग्रहालय में रखा गया है।
  • कोणार्क के इस पुरातत्त्व संग्रहालय ने 1968 ई. में कार्य करना प्रारम्भ किया था, जब सूर्य मन्दिर की गिरी हुई संरचनाओं और पुरातत्वीय अवशेषों को इस संग्रहालय में स्थानान्तरित किया गया था।[1]
  • संग्रहालय में चार वीथिकाएँ हैं। यहाँ कोणार्क के सूर्य मन्दिर की सफाई के दौरान लाये गए लगभग 260 अवशेष संरक्षित हैं।
  • इसके अतिरिक्त संग्रहालय में कई अन्य इमारतों तथा उड़ीसा के अन्य पुरातत्त्व स्थानों के चित्र भी प्रदर्शित हैं।
  • सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर संग्रहालय हर रोज़ 10 बजे से 5 बजे के बीच खुला रहता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. पुरातत्त्व संग्रहालय, कोणार्क (हिन्दी) नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 12 मार्च, 2015।

संबंधित लेख