मंगन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

मंगन या 'मंगांन' या 'मंगांग' भी कहलाता है। यह पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम राज्य के उत्तरी सिक्किम राजमार्ग पर स्थित एक नगर है। मंगन उत्तर सिक्किम ज़िले का मुख्यालय है और इसके आसपास ही अधिकांश आबादी रहती है। तिस्ता नदी के पूर्वी किनारे पर, जहाँ यह नदी अपनी सहायक धारा तालुंग से मिलती है, वहीं पर स्थित मंगन एक व्यापारिक केंद्र है।

  • पूर्वी हिमालय की गोद में बसा मंगन भारत के टॉप पर्यटक स्थलों में से एक गिना जाता है।
  • ऐसे पर्यटक, जिन्हें छुट्टियों में किसी दिलचस्प, आकर्षक, शांत और प्राकृतिक जगह की खोज रहती है, ये जगह उनके लिए एक तोहफा है।
  • मंगन में बहुत से पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से एक है शिंगबा रोडोडेंड्रोन सैंक्चुअरी। शिंगबा रोडोडेंड्रोन एक पौधा होता है। इस सैंक्चुअरी में करीब 40 प्रकार के रोडोडेंड्रोन हैं। इतना ही नहीं इस सैंचुअरी में कई प्रकार के पहाड़ी जानवर भी देखने को मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा मंगन में सिंघिक गांव है, जो मंगन से करीब 12 कि.मी. दूर हैं। 500 फीट से भी ज़्यादा ऊंचाई पर स्थित इस गांव से कंचनजंगा के नज़ारे लिए जा सकते हैं।
  • यहाँ एक अस्पताल, एक विश्राम गृह और एक छोटी जलविद्युत परियोजना है।
  • निकट ही एक मठ और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख