मसान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Warning-sign-small.png यह लेख पौराणिक ग्रंथों अथवा मान्यताओं पर आधारित है अत: इसमें वर्णित सामग्री के वैज्ञानिक प्रमाण होने का आश्वासन नहीं दिया जा सकता। विस्तार में देखें अस्वीकरण
  • मसान एक प्रकार का श्मशानवासी प्रेत है।
  • मसान का अन्य नाम तोला है।
  • यह बालकों तथा अविवाहितों का असन्तुष्ट मृत आत्मा होता है।
  • मसान का साधारण अर्थ श्मशान भूमि में भटकने वाला प्रेत है।
  • ये लोकविश्वासानुसार मनुष्यों को हानि नहीं पहुँचाते तथा इनकी स्थिति अस्थायी होती है।
  • कुछ समय के बाद इनका जन्मान्तर हो जाता है तथा ये नया जन्म ले लेते हैं।
  • यह कहा जाता है कि कभी-कभी ये दूसरे भूतों के समाज से निष्कासित हो जंगलों व एकान्त प्रदेश में भालू या वन्य पशु के रूप में भटकते फिरते हैं।


टीका टिप्पणी और संदर्भ