वृषभानु

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
राधा रानी जी मन्दिर, बरसाना
  • राधा के पिता तथा ब्रज के एक प्रतिष्ठित गोप के रूप में प्रसिद्ध हैं।
  • वृषभानु की पुत्री होने के कारण राधा का नाम वृषभानु कुमारी पड़ा।
  • कृष्णभक्ति-काव्य में वृषभानु के चरित्र का गौण स्थान है।
  • कृष्णभक्ति के सभी सम्प्रदायों के काव्य में वृषभानु कुमारी के नाम के साथ ही वे जाने जाते रहे है।
  • राधावल्लभीय भक्त कवियों ने राधा की शैशव लीलाओं के प्रसंग में वृषभानु के राधा के प्रति वात्सल्य भाव का निरूपण किया है।
  • वल्लभ संप्रदाय की वात्सल्य उपासना पद्धति में जो स्थान नन्द का है, राधावल्लभ सम्प्रदाय में वही स्थान वृषभानु का कहा जा सकता है।

संबंधित लेख