रोज़ गार्डन ऊटी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
रोज़ गार्डन, ऊटी
Rose Garden, Ooty

रोज़ गार्डनभारत में सबसे बड़ा गुलाब उद्यान है। रोज़ गार्डन तमिलनाडु के ऊटी के विजयनगरम में एल्क हिल की ढलानों पर स्थित है

  • इस उद्यान की स्थापना 1995 में की गई थी।
  • यह उद्यान 10 एकड़ में फैला हुआ है।
  • रोज़ गार्डन में लगभग 200 किस्म के गुलाबों का संग्रह है।
  • ऊटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह उद्यान हर समय गुलाब की खुशबू से सराबोर रहता है।
  • रोज़ गार्डन को दक्षिण एशिया का सबसे उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

रोज़ गार्डन चित्र वीथिका


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख