एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

आदि केशवलू नायकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:22, 4 मई 2018 का अवतरण (''''आदि केशवलू नायकर''' (जन्म- 1898, मद्रास; मृत्यु- 1964) ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

आदि केशवलू नायकर (जन्म- 1898, मद्रास; मृत्यु- 1964) जानेमाने सार्वजनिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी थे। वे अहिंसा और असहयोग में पूरा विश्वास करते थे। आदि केशवलू नायकर नमक सत्याग्रह में सम्मिलित हुए थे। सन 1941 वे व्यक्तिगत सत्याग्रह में भी शामिल थे।

परिचय

मद्रास (वर्तमान चेन्नई) के सार्वजनिक कार्यकर्ता आदि केशवलू नायकर का जन्म सन 1898 ईस्वी में मद्रास में हुआ था। एस. सत्यमूर्ति आदि के प्रभाव से वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनका अहिंसा और असहयोग में पूरा विश्वास था।

क्रांतिकारी गतिविधियाँ

जब साइमन कमीशन मद्रास पहुंचा था, तब उसका विरोध करने वालों में आदि केशवलू नायकर प्रमुख थे। लाला लाजपत राय और पंडित गोविंद बल्लभ पंत की भांति उन्होंने भी लाठियों की मार सही। नमक आंदोलन में भी वे सम्मिलित हुए थे।

सन 1947 में आदि केशवलू नायकर मद्रास असेंबली के सदस्य चुने गए थे। 1941 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में वह वेलोर जेल में वह विनोबा भावे के साथ बंद थे।

मृत्यु

सन 1942 के आंदोलन में नायककर के सिर पर पुलिस ने इतनी लाठियां मारीं कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और ऐसी ही दशा में इस देशभक्त का 1964 में निधन हो गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख