एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "३"।

3 अप्रॅल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:17, 4 फ़रवरी 2012 का अवतरण
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 3 अप्रॅल वर्ष का 93 वाँ (लीप वर्ष में यह 94 वाँ) दिन है। साल में अभी और 272 दिन शेष हैं।

3 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1984 - स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा को प्रथम अंतरिक्ष यात्री होने का गौरव, कजाकिस्तान स्थित बैकानूर कास्मोड्रोम से दो सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 'सोयूज टी-11' यान में राकेश शर्मा की उड़ान प्रारम्भ।
  • 2008 - प्रकाश करात को माकपा का पुन: महासचिव चुना गया। मेधा पाटकर को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड, 2008 से अलंकृत किया गया।

3 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति

3 अप्रॅल को हुए निधन

3 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख