बीस साल बाद सरवरी -अजेय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 26 जनवरी 2017 का अवतरण (Text replacement - "==संबंधित लेख==" to "==संबंधित लेख== {{स्वतंत्र लेख}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
बीस साल बाद सरवरी -अजेय
Ajey.JPG
कवि अजेय
जन्म स्थान (सुमनम, केलंग, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अजेय की रचनाएँ

सरक रही है सरवरी
कूड़ा शौच और मच्छियाँ ढोती
झीर बालक नहा रहे, प्रफुल्ल
बदबू दार भद्दे सूअरों के साथ
घिर गए हैं किनारे दुकानो मकानों और झाबों से
सिमटती जा रही सरवरी

बड़ा ही व्यस्त बाज़ार उग आया है
नया बस स्टेंड बन गया है
यहीं कहीं एकांताश्रम हुआ करता था
और कहाँ खो गई है प्रार्थना की वो मधुर घण्टियाँ?

जहाँ शरणार्थियों के छोटे छोटे
खोखे हुआ करते थे
थियेटर के सामने खड्ड में
पहाड़ सा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खड़ा हो गया है और तिबतीयन आंटी की भट्टी थी
जुमा , मोमो , लुगड़ी
पुल के सिरे वाला पनवाड़ी
लगता है सब लोग कहीं शिफ्ट कर गए हैं

लकड़ी के जर्जर पुल के दोनों ओर रेड़ियाँ सज रहीं हैं
सब्जियाँ , मनियारी
टेम्पो ही टेम्पो
और इन सब से बे खबर
बीस साल पुराना वह बूढ़ा साँड भी
दिख गया है अचानक
खाँसता , लार टपकाता ,जुगाली करता
पुल के बीचों बीच अधलेटा
दिख रही हैं उस की पसलियाँ भी साफ़ साफ
मानो सच मुच ही हों

एक पक्की सड़क निकल गई है
काई लगी खस्ताहाल थियेटर के ठीक पीछे से
नदिया के साथ साथ
दूर जहाँ विपाशा में विलीन हो रही है सरवरी
उठ रहा है धुआँ भूतनाथ में / जहाँ
पेड़ों के नीचे इम्तेहान की तय्यारियाँ किया करते थे
कुछ अघोरियों के साथ
देर रात तक बैठे रहते हैं
लावारिस चिताओं की आग तापते
नशेड़ी लड़के

2000


सरवरी: कुल्लू मे विपाशा की सहायक नदी


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष