29 अगस्त

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:55, 9 फ़रवरी 2012 का अवतरण
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 29 अगस्त वर्ष का 241 वाँ (लीप वर्ष में यह 242 वाँ) दिन है। साल में अभी और 124 दिन शेष हैं।

29 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1987 - कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।
  • 1999 - बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।
  • 2000 - न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू।
  • 2008-
    • तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।
    • झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।

29 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

29 अगस्त को हुए निधन

29 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख