रिसैट-1 उपग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:32, 12 अगस्त 2012 का अवतरण ('राडार प्रतिबिंबन उपग्रह (रिसैट-1) एक अत्याधुनिक सूक्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

राडार प्रतिबिंबन उपग्रह (रिसैट-1) एक अत्याधुनिक सूक्ष्म तरंग दूर संवेदी उपग्रह सिंथेटिक एपर्चर राडार (एस.ए.आर) नीतभार है जो सी बैण्ड में (5.35GHz), प्रचालित है जो सभी मौसम में विभिन्न परिस्थितियों में दिन और रात के दौरान भू सतह के लक्षणों के प्रतिबिंबन लेने में सक्षम होगा।

सक्रिय सूक्ष्मतरंग दूर संवेदी, बादलों को भेदने और दिन-रात प्रतिबिंबन क्षमता को प्रदान करने में सक्षम होगा। अत्याधुनिक विलक्षण सी बैण्ड (5.35GHz)में, सिंथेटिक एपर्चर राडार जो कृषि उपयोग हेतु खास करके खरिफ मौसम में चावल मानिटरन और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जैसे बाढ और चक्रवात में उपयोग होगा।

उत्थापन भार 1858 कि.ग्रा.
कक्षा वृत्तीय ध्रुवीय सूर्य तुल्यकाली
कक्षीय तुंगता 536 कि.मी
कक्षा आनति 97.552o
कक्षीय अवधि 95.49 मि.
पावर ऊर्जा 2200 वॉट जनन करनेवाला सौर व्यूह और एक 70 AH Ni-H2 बैटरी
प्रतिदिन परिक्रमाओं की संख्या 14
भू मध्यरेखा पार करने का स्थानीय समय प्रातः 06.00/शाम 06.00 बजे
पुनरावृत्ति 25 दिन
अभिवृत्ति व कक्षा नियंत्रण प्रतिक्रिया चक्र, चुम्बकीय आघूर्णकों और हाइड्रोजीन थ्रस्टरों का उपयोग करते हुए 3-अक्षीय स्थिरीकृत पिण्ड
मिशन कालावधि 5 वर्ष
प्रमोचन दिनांक 26 अप्रैल, 2012
प्रमोचन स्थल शार केंद्र, श्रीहरिकोटा भारत
प्रमोचन यान पीएसएलवी-सी19


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख