श्याम तलैया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

श्याम तलैया ब्रजमण्डल के भांडीरवन में वंशीवट के निकट ही स्थित है। इसका सम्बंध भगवान श्रीकृष्ण से है।

  • रासलीला के समय गोपियों को प्यास लगने पर श्रीश्यामसुन्दर ने अपनी बाँसुरी से इस तलैया को प्रकट कर उसके सुस्वादु जल से उन सबको तृप्त किया था।
  • आजकल यह तलैया टूटी-फूटी खण्डहर के रूप में वर्तमान है। अब इसमें थोड़ा-सा ही जल विद्यमान है। लोग श्रद्धा से यहाँ आचमन करते हैं।


इन्हें भी देखें: भांडीरवन, ब्रज एवं कृष्ण

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख