कंस टीला मथुरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आशा चौधरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 4 जुलाई 2011 का अवतरण ('*भारत के उत्तर प्रदेश में मथुरा में स्थित है। *कं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत के उत्तर प्रदेश में मथुरा में स्थित है।
  • कंस टीला यमुना किनारे,परिक्रमा मार्ग, मथुरा पर स्थित है ।
  • कहते हैं यह स्थान पाँच हज़ार साल पुराना है परंतु यहाँ बना मंदिर नवनिर्मित है ।
  • यह चालीस फीट ऊँचे टीले पर बना आयताकार (120’ X 80’) आधार का मन्दिर है । सड़क से टीले पर जाने के लिए सीढ़ियाँ निर्मित हैं । यह नवनिर्मित मन्दिर ईंट व सीमेंट से बना है जिसका मुख्य द्वार पक्षिम की ओर है ।
  • यहाँ बना मन्दिर, कंस का भगवान कृष्ण और बलराम द्वारा वध किया जाने वाले स्थान के रूप में विख्यात है । बताया जाता है कि भगवान कृष्ण ने इस टीले से कंस को लुढ़काया था । भगवान कृष्ण और बलराम के अलावा यहाँ एक प्राचीन पीपल का पेड़ व हनुमान जी की प्रतिमा को भी पूजा जाता है । यह एक प्राकर्तिक रचना प्रतीत होती है क्योंकि नदी द्वारा बनी पुरानी दीवार इससे मिली हुई लगती है ।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख